जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के लोहा कारोबारी विक्की भोलोटिया को आज आयकर विभाग की टीम ने जेल भेज दिया.आपको बताये कि पीछले कई दिनों से जुगसलाई स्थित विक्की भोलोटिया के आवास पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही थी. वहीं इसके बाद आज एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
विक्की भोलोटिया प्रदेश के बड़े नेता का पैसा हवाला के जरीये दुबई भेजता था
जानकारी के मुताबिक विक्की भोलोटिया प्रदेश के बड़े नेता का पैसा हवाला के जरीये दुबई भेजता था.इस पर करोड़ों रुपयों का घोटाला करने का आरोप है.पुलिस ने विक्की को कोलकाता से गिरफ्तार किया था. वहीं इसके बाद जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित आवास पर छापेमारी शुरु की.जिसके बाद मिले इनपुट के आधार पर आज गिरफ्तार कर लिया.
नेटवर्क से प्रदेश के कई और बड़ी मछलियां जुड़ी हुई है
वहीं सूत्रों की माने, तो विक्की भोलोटिया का नेटवर्क हवाला से जुड़ा हुआ है.इस नेटवर्क से प्रदेश के कई और बड़ी मछलियां जुड़ी हुई है. यदि जांच होती है, तो झारखंड के कई बड़े नेताओं का नाम सामने आ सकता है. फिलहाल इनकम टैक्स छापेमारी में मिले इनपुट को खंगालने में लगी है.ताकि असली मास्टरमांइड तक पहुंचा जा सके.