जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के बिरसानगर में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को शौचालय में रखने के विरोध में जमकर हंगामा हुआ.जहां जोन नंबर दो स्थित सिद्धू कानू चौक के पास आक्रोशित आदिवासी समाज के लोगों ने इकठ्ठा होकर मंगलवार विरोध जताते हुए नारेबाजी की.
जीएनएससी ने लापरवाही से भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को शौचालय में रखा
आपको बताये कि जीएनएससी की ओर से लापरवाही करते हुए भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को शौचालय में रखा गया है, जो भगवान बिरसा मुंडा के लिए अपमानजनक है. वहीं जब इसकी जानकारी आदिवासी समाज के लोगों को लगी, तो सभी आक्रोशित हो गये और एकत्रित होकर हंगामा मचाने लगे.
जीएनएससी की सिटी मैनेजर के आश्वासन के बाद शांत हुआ हंगामा
वहीं जब हंगामे की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस और जीएनएससी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास करने लगे, लेकिन लोग समझने का नाम नहीं ले रहे थे.इनकी मांग है हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सामने बिरसा मुंडा की मूर्ति को स्थापित किया जाए.जिसको सुनने के बाद जीएनएससी की सिटी मैनेजर ने लोगों को आश्वासन दिया कि वैलनेस सेंटर के सामने ही सम्मानपूर्वक मूर्ति स्थापित की जाएगी, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ और लोग अपने-अपने घर लौट गए.