जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है, पुरे जिला मे 26 जगहों पर कैम्प का आयोजन किया गया है. इसके तहत पोटका के आसनबनी मे सरकार आप के द्वार कार्यक्रम के तहत कैम्प का आयोजन किया गया.जहा पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की उन्होंने कैम्प की शुरुआत दीप जला कर किया. इस मौक़े पर क्षेत्र के बीडीओ, सीओ सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहें, भारी संख्या मे महिलाएं कैम्प मे पहुंची, वही कुछ महिलाओं के बीच विधायक संजीव सरदार ने परिसम्पति का भी वितरण किया.
आज शाम चार बजे तक कैम्प चलेगा
आपको बता दें आज शाम चार बजे तक कैम्प चलेगा.जिसमे इलाके के लोगों के लिए सभी समस्या का समाधान कैम्प मे होगा, जैसे मैया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, जाति प्रमाण पत्र, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र और सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ लोग कैम्प मे ले सकते है.विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में विकास के प्रति अग्रसित है. जिसका उदाहरण है सरकार आप के द्वार कार्यक्रम का इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की जनता को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालय का चककर काटने की आवश्यकता नहीं है.
सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है
अब सरकारी अधिकारी आप गांव क्षेत्र मे पहुंच कर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कैम्प के माध्यम से पहुँचाने का काम कर रहें है. राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार अपने राज्य मे विकास की योजनाओं का लाभ हर जनता तक पहुंचे जिसको लेकर इस कैम्प का आयोजन किया गया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
