जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर बागबेड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बागबेड़ा के केंद्रीय विद्यालय के पास छापेमारी कर तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में हरिजन बस्ती निवासी अजय बाल्मिकी, रेलवे कॉलोनी निवासी विजय मुखी और गांधी नगर निवासी बजरंगी झा को शामिल है.
दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया है.इस मामले में सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेम प्रसंग में हत्या की योजना बना रहे थे तीन बदमाश
बताया जा रहा है कि अपराधी प्रेम प्रसंग में हत्या करने वाले थे, सिटी एसपी ने बताया कि अजय वाल्मीकि का साथी दिल्ली में रहकर काम करता है. उसका साथी कभी–कभी अपनी प्रेमिका से मिलने शहर आया करता है. उसके साथी को शक है कि उसकी प्रेमिका किसी और से बात करती है. इसी मामले को लेकर सभी किसी की हत्या की योजना बना रहे थे, जिससे पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा