जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के जुगसलाई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जंहा पुलिस नें साइबर क्राइम के तहत 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक लाख नगद और लाखों के जेवरात की बरामदगी किया गया है. जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी सोशल मीडिया के तहत लोगों को प्यार के झांसे में फसाया करते थे और गलत तरीके के वीडियो बनाकर पीड़ित लोगों से रुपए और जेवरात की ठगी किया करते थे.
फेक इंस्टाग्राम आईडी का खेल
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे पहले लड़कियों की फोटो लगाकर कई फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाते हैं. इसके बाद रैंडम तरीके से किसी को भी फॉलो रिक्वेस्ट भेजकर बातें शुरू करते हैं. धीरे-धीरे उसे झांसे में लेकर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहते हैं. एक तरफ से वे लोग अश्लील वीडियो चला देते हैं जिस पर लड़की की तस्वीर होती है. इसी बीच सामने वाले की हरकत की स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते हैं. इसके बाद उन्हें वीडियो को उनके सगे-संबंधियों को भेजने की बात कहकर ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करते हैं. वहीं एक और मामला पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना से सामने आया है जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जो की बिजली बिल भरने के नाम से लोगों से ठगी करता था. जब पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली. तो जमशेदपुर पुलिस ने त्वरित टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की. औऱ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
एसपी ने किया मामले का खुलासा
जमशेदपुर एसपी किशोर कौसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने लोगों को जागरूक रहने की बात कही. उन्होंने बताया कि लगातार साइबर अपराधी इस तरह के जाल बिछा कर लोगों से लाखों की ठगी कर रहे हैं, और आसानी से लोग इसका शिकार बन रहे हैं. अगर कोई इस के शिकार भी हो रहे है तो वे सबसे पहले पुलिस को इसकी जानकारी दे. पुलिस तुरंत मामले की जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा