जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरीपाड़ा में कल जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की गई थी. प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से बनाए गए 8 से 12 मकानों को बुलडोजर लगाकर तोड़ा गया था. जिसके विरोध में आज ककरीपाड़ा के लोगों ने जिला के उपायुक्त कार्यालय पर पहुंच कर वैकल्पिक व्यवस्था करने की गुहार लगाई है. और जिला मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने बताया कि इस चिलचिलाती धूप में उनके घरों को प्रशासन के द्वारा तोड़ दिया गया है. जिसके कारण वे लोग जाएं तो जाएं कहां. उनका कहना है कि वे लोग अनुसूचित जाति में आते हैं. साथ ही कुछ लोगों के पास जमीन की बंदोबस्ती भी है. जबकि कुछ लोगों का जमीन की बंदोबस्ती पटा बनकर तैयार है. लेकिन प्रशासन उन्हें निर्गत नहीं किया और उनके मकोनों को गिरा दिया गया.
एसडीओ के आदेश पर तोड़े गए थे मकान
आपकों बता दें कि गुरुवार को एसडीओ के आदेश पर गोविंदपुर ककरीपाड़ा में 8 से 12 मकानों को जमीनदोज कर दिया गया था. इस दौरान मौके पर सीओ अमित श्रीवास्तव भी मौजूद थे. इस दौरान सीओ ने बताया था कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाने वाले लोगों को पहले से ही नोटिस दे दी गई थी. लेकिन नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण की ओर से किसी तरह की जब पहल नहीं की गई. तब एसडीओ के आदेश पर गुरुवार को कब्जा हटाओ अभियान चलाया गया. अब इस मामले में जांच के बाद ही मामला साफ हो पायेगा. लेकिन अब देखना यह है कि जिला प्रशासन की जांच में क्या सामने आता है यह जांच के उपरांत ही साफ हो पाएगा.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा