जमशेदपुर(JAMSHDPUR):कोल्हान के जमशेदपुर में पानी की किल्लत से लोग काफी परेशान रहते है. गर्मी के दिनों में स्थिति ये हो जाती है कि लोग बूंद- बूंद पानी के लिए चिलचिलाती गर्मी में यहां वहां भटकते है, लेकिन अब स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कड़काती ठंड में भी लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है जिसके बाद बागबेड़ा के लोगों ने अब दिल्ली तक पैदल मार्च करने का फैसला लिया है.बाग़बेडा बस्ती विकास समिति ने जिला के उपायुक्त के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा है, और उपायुक्त कार्यालय के बाहर पानी को लेकर जमकर नारेबाजी की है.
अधिकारी पर योजना के पैसे का घोटाला करने का है आरोप
आपको बताये कि बाग़बेडा बस्ती विकास समिति की वर्षो पुरानी मांग है कि क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत पानी की सप्लाई होनी चाहिए.समिति की ओर से पानी की समस्या को लेकर पहले राज्य सरकार से मांग की गई थी,लेकिन मांग पूरी नहीं हुई तो, हाईकोर्ट में मामला गया.हाईकोर्ट से बाग़बेडा बस्ती के पक्ष में फैसला आया, लेकिन समिति के लोगों का कहना है कि कोर्ट फैसला के बाद भी अधिकारी ने जलापूर्ति योजना के पैसो का बंदर बांट कर लिया.जलापूर्ति योजना अब तक शुरू नहीं हुई.
दिल्ली तक मार्च कर सकते हैं लोग
वहीं समिति की ओर से बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि अब देश के प्रधानमंत्री से इसकी शिकायत की जाएगी, उस पर भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो, लोकसभा का घेराव होगा, नहीं तो लास्ट मे सुप्रीम कोर्ट में मामले को ले जाया जाएगा.समिति कई वर्षो से पानी की समस्या को लेकर आंदोलन कर रहा है, लेकिन क्षेत्र मे लाखों लोग जलापूर्ति योजना से अब तक वंचित है,जिसको लेकर अब समिति बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की तैयारी में है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा