जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में ईद की खुशी मातम में तब्दील हो गई. दरअसल जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी में डूबने से मानगो निवासी मुंशी मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय हनीफ जशन की मौत हो गई. जबकि उसे बचाने गया साथी शेख फरहान बाल बाल बच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल.
नदी में नहाने के दौरान गई जान
बताया जा रहा है कि दोनों युवक नदी में नहा रहे थे, इसी दौरान एक युवक डूबने लगा. उसके बाद दूसरे युवक उसे बचाने का प्रयास किया, जिसे दोनों युवक गहरे पानी में चले गए. घटना के बाद स्थानीय मछुआरों ने दोनो को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस की मदद से दोनों युवकों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने हनीफ को मृत घोषित कर दिया. इधर सूचना मिलते ही हनीफ के परिजन भी एमजीएम पहुंचे. परिजनों ने बताया कि हनीफ दो भाईयों में बड़ा था. पिता विदेश में काम करते है, जबकि हनीफ भी तीन दिनों बाद विदेश जाने वाला था. हनीफ की मौत से घर में सभी लोगों का रो रोकर बुराहल हो गया है.
दोस्त के साथ घूमने निकला था हनीफ
हनीफ के दोस्तों ने बताया कि वह शेख फरहान के साथ घूमने निकला था. उन्हे पुलिस ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया हनीफ नदी में नहाने गया था, तभी वह गहरे पानी में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए फरहान भी कूद पड़ा और डूबने लगा. पास मौजूद मछुआरों ने दो को नदी से बाहर निकाला.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा