जमशेदपुर(JAMSHDPUR): आज 3 मार्च है ऐसे में जमशेदपुर के लिए आज एक विशेष दिन है. आज पूरे जमशेदपुर शहर में लाइटिंग की गई है, जिसको देखने के लिए लोग दूसरे राज्य से भी पहुंच रहे हैं. वही आज टाटा ज़ू में दो नए नन्हें मेहमानों के आने से रौनक बढ़ गई है. दअरसल टाटा जू प्रबंधन में ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है क्योंकि मादा तेंदुए ने दो बच्चों को जन्म दिया है.
नए मेहमान के आने से टाटा जू प्रबंधन मे खुसी का माहौल
जमशेदपुर के टाटा जू मे दो नए मेहमान के आने से टाटा जू प्रबंधन मे खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं इसके साथ ही एक मेंड्रिल बंदरिया ने भी एक बच्चे को जन्म दिया है.जिससे जू प्रबंधन मे खुशी देखी जा रही है. हालांकि अभी बच्चे काफी ज्यादा छोटे है इसलिए उन्हे लोगों से दूर रखा गया है.
तीनों नए मेहमान हिस्ट पुस्ट है
टाटा जू प्रबंधन ने कहा कि अभी इन बच्चों को आम लोगों के लिए नहीं रखा गया है. अभी तीनों बच्चों को उनके मां के साथ बाड़े मे रखा गया है, साथ ही दो लेपर्ड और एक मैंड्रिल बंदर के बच्चे को जू के डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है. 20 से 25 दिनों के बाद ही इन सभी बच्चों को आम लोगों के लिए दिखाया जाएगा. तीनों नए मेहमान हिस्ट पुस्ट है, किसी भी बच्चों को कोई परेशानी नहीं है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा