जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत सेवाश्रम संघ स्कूल के हॉस्टल में शनिवार को छठी कक्षा के छात्र दुबलिया कोड़ा उम्र 13 ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर स्कूल प्रबंधन द्वारा तत्काल उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के उपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी प्रबंधन ने दुबलिया के परिजनों को दे दी है. सूचना पाकर परिजन जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. दुबलिया के परिजन पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड के आराहासा गांव के रहने वाले हैं. पिता लाल सिंह कोड़ा खेती बाड़ी कर जीवन यापन करते हैं. पंखे में धोती के सहारे नाबालिग ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
खाना खाने के समय बच्चे ने खुद को लगाई फांसी
फोन पर लाल सिंह कोड़ा ने बताया कि बेटा बीते दो साल से स्कूल में रहकर पढ़ाई करता था. वहीं स्कूल प्रबंधन ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय सभी बच्चे भोजन करने के लिए गए हुए थे. वापस आने पर देखा कि रूम बंद पड़ा हुआ है. दरवाजा तोड़ने पर भीतर छात्र दुबलिया कोड़ा पंखे में धोती के सहारे लटका हुआ था. आनन-फानन में उसे नीचे उतार कर अस्पताल ले जाया गया, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर