जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में मानगो नगर निगम द्वारा डिमना रोड में सालों से बसे सब्जी विक्रेताओं कि दुकानों को अतिक्रमण के तहत तोड़ा गया था, और आश्वासन दिया गया था कि सभी को दुकाने दी जाएगी. लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक उन दुकानदारों को दुकान नहीं दी गई है. वहीं प्रशासन द्वारा उस जगह पर पार्क बना दिया गया है. जिसके विरोध में आज मानगो नगर निगम के खिलाफ दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया.
सड़क पर उग्र आंदोलन करेंगे दुकानदार
प्रदर्शन के दौरान लोगों का कहना है कि उनको आश्वासन दिया गया था की दुकानें दी जाएगी. मगर अब तक प्रशासन द्वारा एक भी दुकानें नहीं दी गई है. और ना ही कोई उन्हें देखने आया है, कुछ दिन पहले सब्जी बेचते एक दुकानदार की लू लगने से मौत हो गई थी. ऐसे में अगर दुकान नहीं दी जाएगी तो अब सड़क पर उग्र आंदोलन करेंगे. साथ ही दुकानदारों का कहना है कि वे 40 साल से यहां दुकान चला रहे हैं. लेकिन सौंदर्यकरण को लेकर उनकी दुकानें तोड़ी गई. उन्होंने कहा कि सौंदर्यकरण का विरोध नहीं करते मगर हमारा भी परिवार है हम जांए तो जाएं कहां.
दुकानदार धूप में बैठकर सब्जी बेचने को मजबूर
साथ ही दुकानदारों का कहना है कि इस कड़ाके की धूप में बुजुर्ग दुकानदार धूप में बैठकर सब्जी बेच रहे हैं, और इनकी आंखों में आंसू देखने वाला कोई नहीं, हालांकि स्थानीय दुकानदारों ने एक बार फिर अपनी दुकान की मांग को लेकर आवाज उठाई है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा