जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के घाटशिला कॉलेज में रॉकेट लॉन्चर बलास्ट से 8 छात्र घायल हो गए. उधर, रॉकेट लॉन्चर के ब्लास्ट होते ही पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई. आपको बता दे कि कॉलेज के विभिन्न विभाग की ओर से मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. इस दौरान इंटर साइंस की प्रदर्शनी में एक रॉकेट बनाया गया था. छात्रों के द्वारा रॉकेट का डेमोंसट्रेशन के दौरान उसमें विस्फोट हो गया. इस विस्फोट के कारण 8 छात्र जख्मी हो गए. जख्मी छात्रों को अनुमंडल अस्पताल के एंबुलेंस और वीडियो के वाहन से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां जख्मी छात्रों का प्राथमिक उपचार किया गया. जख्मी छात्रों में सौरभ नामाता, राहुल कैवर्त, सुनील महतो, अमन कुमार झा, आरती हेंब्रम, सुदीप साह, अभीअख्तर, कुलसुम परवीन के नाम शामिल हैं.
विस्फोट के बाद मची अफरा-तफरी
विस्फोट के बाद कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में इसकी सूचना घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर के चौधरी और मौके पर मौजूद वीडियो कुमार एस अभिनव को दी गई. जानकारी होगी वीडियो कुमार रेस अभिनव मॉडल प्रदर्शनी के दौरान यूजी और पीजी के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल के निर्णायक मंडली के सदस्य में शामिल थे. इस संबंध में घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरके चौधरी ने बताया कि छात्रों के द्वारा रॉकेट का मॉडल बनाया गया था, जिसे उड़ा कर प्रदर्शित किया जा रहा था. इस दौरान रासायनिक प्रतिक्रिया से हल्का विस्फोट हो गया जिसमें 8 छात्र मामूली रूप से जख्मी हो गए. जख्मी छात्रों को तुरंत उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्र कॉलेज वापस लौट आए. छात्र को गंभीर चोट नहीं आई है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर