जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने जमशेदपुर शहर की मूलभूत सुविधाओं को लागू करवाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया है. इसको लेकर एक मांग पत्र भी जिला के उपायुक्त को सौंपा गया.
मूलभूत सुविधाओं को लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा का विरोध प्रदर्शन
पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों महिला- पुरूष के साथ नेता और कार्यकर्ताओं ने साकची पुराना कोर्ट गोलम्बर से जुलूस लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, और जोरदार प्रदर्शन किया. भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के सभी अधिकारी काम मे लापरवाही कर रहे हैं, सही ढंग से काम नहीं किया जा रहा है.
मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
जिसकी वजह से नतीजा शहर के बस्ती इलाके में नाली जाम की समस्या, डेंगू का कहर, बिजली की चरमराई व्यवस्था से लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन अधिकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द सभी व्यवस्था को विभाग दुरुस्त नहीं किया गया, तो उपायुक्त कार्यालय के गेट पर पार्टी कार्यकर्ता तालाबंदी करने का काम करेंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा