जमशदेपुर(JAMSHEDPUR): जमशदेपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लालबाबा फाउंड्री तोड़े जाने का विरोध हो रहा है. यहा 250 से अधिक गोदाम और मकान तोड़ने के लिए टाटा स्टील की ओर से तैयारी की जाने को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है. जिसका सभी दल विरोध कर रहे है. वहीं इस विरोध के दौरान बीजेपी और पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय कुमार आपस मे जम कर तुतु मै मै हुई. इतना ही नहीं बीजेपी और कांग्रेस नेता एक दूसरे की ठेला भी हुई.कुछ देर के लिए मामला गर्म हो गया. वंही सभी दल के लोगों ने लाल बाबा फाउंड्री स्थित गोदाम मालिकों से मुलाकात कर पूरी स्थिति को समझा.
अभी गोदाम एवं घर नहीं टूटेंगे-डॉ अजय कुमार
डॉक्टर अजय ने कहा कि उपायुक्त सहित वरीय पदाधिकारियों से बात हुई है. वहीं मुख्यमंत्री ने भी आश्वस्त किया है कि अभी गोदाम एवं घर नहीं टूटेंगे. लेकिन इसके लिए हमें कानूनी लड़ाई लड़नी होगी. जिसमें मेरा पूरा सहयोग रहेगा. उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन लोगों को दिया. बातचीत के क्रम में अजय कुमार ने कहा कि यह जानना सबसे ज्यादा जरुरी है कि आज यह स्थिति क्यों पैदा हुई. इसके लिए जिम्मेवार कौन है. उन्होंने कहा कि जब रघुवर दास ने 86 बस्तियों को लीज से बाहर कराया था तो इस एरिया को लीज से बाहर क्यों नहीं करवाए. यदि लाल बाबा फाउंड्री लीज से बाहर होती तो कानूनी लड़ाई में हमारा पक्ष मजबूत रहता. जिसका सभी विरोध कर रहें है.
पढ़ें व्यापरियों ने क्या कहा
यहा के सभी व्यापारियों का कहना है कि टाटा स्टील की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया है, और आज जानकारी मिली है कि 250 गोदाम और मकानों को तोड़ने की तैयारी की गईं है, जिसका सभी विरोध कर रहें है, वहीं व्यापारियों ने कहा कि यहां कोई भी आए वे यहां के व्यापारियों के साथ रहें ना कि किसी पर आरोप प्रत्यारोप करें, वहीं बीजेपी ने कहा कि किसी भी क़ीमत पर इस जगह पर बने मकानों और गोदामों को तोड़ने नहीं दिया जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा