जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):आज झारखण्ड के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जंहा उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू वार्ड सहित अस्पताल परिसर स्थित सभी विभागों का निरीक्षण किया.इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक, डॉक्टर रविंद्र कुमार, उपाधिक्षक डॉक्टर नकुल चौधरी, सहित अस्पताल के सभी विभाग के एच ओ डी मौजूद रहें.
सुधार करने के लिए दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम
इस दौरान सचिव ने अस्पताल परिसर के सभी विभाग मे कई खामियां पाई.जिसको देखकर स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल के अधीक्षक, उपाधिक्षक सहित सभी विभाग के एचओडी को फटकार लगाई. वहीं व्यवस्था में खामियों को देखकर वो काफी नाराज दिखाई पड़े. उन्होंने सभी को एक सप्ताह का समय दिया है, और उन्होंने साफ कहा है कि एक सप्ताह में खामियों को दूर करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
पढें झारखण्ड के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने क्या कहा
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि झारखण्ड के सभी अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. एमजीएम में पहले मैन पावर की कमी थी. जिसे विभाग ने दूर कर दिया है. इस अस्पताल को विभाग द्वारा रूपये भी भेजा गया है.फंड की कमी नहीं है. यहां के अधीक्षक और उपाधिक्षक की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है,उन्होंने कहा कि इन लोगों में काम करने की इच्छा शक्ति में कमी है. ये लोग जल्दी नहीं सुधरे तो इन लोगों का यहां से ट्रांसफर भी किया जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा