जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर पुलिस की ओर से लगातार लोगों के बीच पुलिस की अच्छी छवि बनाने और लोगों से दोस्ताना व्यवहार बनाने की पहल की जा रही है, ताकि आम लोगों और पुलिस के बीच जो दूरियां है उसको कम किया जा सके, जिसको लेकर शहर में पुलिस विभाग की ओर से नये-नये अभियान भी चलाये जाते हैं, ताकि लोगों को ये महसूस हो सके कि पुलिस हमारी सेवक है, शासक नहीं. वहीं शुक्रवार के दिन जमशेदपुर पुलिस की ओर से मानवता की अनोखी मिसाल पेश की गई.
बढ़ते ठंड को देखते हुए सबर जनजाति के बीच किया कंबल का वितरण
जहां जमशेदपुर के पोटका के क्वाली थाना क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषभ गर्ग पूर्वी सिंहभूम की ओर से बढ़ते ठंड को देखते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन कर सबर जनजातियों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. आपको बता दें कि इन दिनों लगातार तापमान में गिरावट आ रही है, जिसकी वजह से जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड में ठंड का कहर बढ़ रहा है.
ग्रामीणों में खुशी
वहीं पुलिस की ओर से मिले कंबल के बाद सबर जाति के लोग और ग्रामीण काफी खुश नजर आये. वहीं लोगों ने पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए अच्छा बताया.आपको बताये कि पुलिस को लेकर आम लोगों में बहुत ही खराब छवि बनी हुई है, जिसको सुधारने की कोशिश लगातार पुलिस विभाग की ओर से की जाती है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा