जमशेदपुर(JAMSHEDPUR ): जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने शहर में महिलाओं से चैन छिनतई मामले में दो अपराधी और दो ज्वेलरी दुकान के मालिक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और महिलाओं से छीने हुए सोने के चैन, एप्पल मोबाइल, और बिना नंबर का बाइक बरामद किया गया.
जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया. उन्होंने बताया कि शहर में इन दिनों विभिन्न थाना क्षेत्र में महिलाओं से बैग और चैन की छिनतई हो रही थी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और पूरे शहर में क्राइम चेकिंग लगाई गई. इसी दौरान चोरी की बाइक पर चार चोर घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए, जैसे चोरों ने चेकिंग देखी तो, फरार होने का सोचा, लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
चार चोरों को किया गिरफ्तार
जब पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की तो अपराधियों ने बताया कि चैन को वो मानगो और सोनारी ज्वेलरी दुकान को दिया करते थे. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनों ज्वेलरी दुकान में चैन की बरामदगी कर ली. इसके बाद पुलिस ने दोनों ज्वेलरी दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट रंजीत ओझा