जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर बर्मामाइंस थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां थाना क्षेत्र के बर्मामाइंस में बीते दिनों हुए गृह भेदन का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, इस बड़ी चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही चोरी के 800 ग्राम चोरी की गई सोने का सामान , ताला तोड़ने का हथियार, बरामद किया गया है.
पढ़ें एसपी ने मामले में क्या जानकारी दी
वहीं मामले को लेकर सिटी एसपी मुकेश लुनायत ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि बीते दिनों बर्मामाइंस के एक मकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमे एसएसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम के जांच में इन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमे नाबालिग के अलावा दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं मामले की जांच में पता चला कि चोरी के बाद सोनार को समान बेच दिया गया था, जिसके निशानदेही पर उक्त सोनार को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है, फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है,और मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा