जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): परसुडीह थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 26 दिसंबर को परसुडीह प्रमथ नगर में हुए साढ़े 3 लाख चोरी कांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए आभूषण दुकानदार समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बात दें कि 26 दिसंबर की रात परसुडीह थाना अंतर्गत प्रमथ नगर निवासी मोइत्री चौधरी के घर पर चोरों ने साढ़े 3 लाख की चोरी की घटना को अंजाम देते हुए घर के सामान समेत जेवरातों पर हाथ साफ किया था. जिसके बाद वरीय पुलिस के निर्देश पर परसुडीह पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पुलिस ने चोरी के सामान जेवरात समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस कांड में शामिल एक अन्य युवक फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि इस कांड में देव महतो, सावन कर्मकार समेत तीन नाबालिग और इनके द्वारा चोरी के आभूषण खरीदने वाले आभूषण दुकानदार शशि वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी परसुडीह थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस कांड में संलिप्त एक अन्य युवक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर