जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : रेलवे में यात्रा के दौरान प्रत्येक यात्री को अपने सामान के चोरी होने का डर बना रहता है. इन चोरों का शिकार कई लोगों को होते देखा गया है. ऐया ही एक मामला जमशेदपुर से भी सामने आया है, जहां एक व्यक्ति का लाखों का समान चोरी हो गया. मगर इस बार पुलिस के हाथ से ये चोर बच नहीं पाए. बता दें जमशेदपुर में पुलिस ने एक चोर गिरोह को धर दबोचा है. इन चोरों ने बीते दिन ट्रेन में सफर कर रहे एक व्यक्ति का बैग चुराया था. तीनों के पास से चोरी के दो लैपटॉप 5 मोबाइल फोन,नगद 14 सौ रुपये समेत 2 कंगन बरामद किया गया है. टाटानगर आरपीएफ पोस्ट और जीआरपी ने मिलकर अंतरराज्यीय गिरोह के नूर मोहम्मद अंसारी को उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार तक लिया है.
यात्रा के दौरान हुई चोरी
10 जुलाई को हावड़ा रांची हटिया ट्रेन एम वन कोच में सफर कर रहे नीतीश कुमार के बैग की चोरी हुई थी. जिसके बाद यात्री ने रांची जीआरपी में अज्ञात द्वारा 2 लाख 25 हज़ार मूल्य के सामान की चोरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद मामला टाटानगर रेलवे स्टेशन का होने की वजह से इस मामले को 16 जुलाई को टाटानगर जीआरपी में रेफर कर दिया गया. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर ही रही थी कि एक और चोरी का मामला सामने आ गया. जिसमे स्टेशन से पुनः एक मोबाइल चोरी की घटना घटी. जहाँ अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि एक ही शख्स द्वारा इस दोनों घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
चोरी का समान बरामद
आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से सीसीटीवी सेल की मदद से उस शख्स की पहचान कर नीतीश कुमार के साथ एसी कोच में सफर कर रहे बोकारो निवासी नूर मोहम्मद अंसारी के रूप में की गई. जहां उसके लोकेशन के आधार पर संयुक्त रूप से आरपीएफ और जीआरपी ने उसे बोकारो से धर दबोचा है. वहीं उसके पास से 16 जुलाई को चोरी की गई मोबाइल बरामद कर ली गई साथ ही 10 तारीख को चोरी वाला बैग भी उसके पास से बरामद किया गया.
पहले भी जेल जा चुके है अपराधी
इस मामले में जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो आरोपी नूर मोहम्मद अंसारी ने चोरी की बात स्वीकारी किया और उसके साथी इरफान अंसारी को धर दबोचा गया. जिसके पास से 10 जुलाई को हुए चोरी के 2 लैपटॉप और तीन अन्य चोरी का मोबाइल साथ ही 1400 नगद बरामद किया गया है. आरपीएफ ओसी संजय तिवारी ने बताया कि यह पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है. ये दोनों मिलकर ट्रेन में सफर करने के दौरान चकमा देकर यात्रियों का समान चोरी किया करते है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा