जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर पुलिस को अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब समेत 20 से भी ज्यादा मामलों का उद्वेदन करते हुए घटना में संलिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के 8 अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, 4 फोर व्हीलर, एक जिंदा कारतूस, लोहे की सबल, ताला काटने वाला कटर, मोबाइल, साथ ही 55 पेटी विदेशी शराब जप्त किया गया है. पुलिस ने सभी अपराधी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है, लेकिन गिरोह के कुछ लोग अभी भी फरार है.
पढ़ें एसएसपी ने मामले में क्या जानकारी दी
घटना की जानकारी देेते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर में लगातार शराब दुकान में चोरी डकैती डीजीएम के घर लूट समेत कई घटनाएं हुई थी. इसे ध्यान में रखते हुए एसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया था.
आपराधिक घटना की कर रहे थे प्लानिंग
10 जुलाई को गुप्त सूचना मिली की बोलेरो में सवार होकर अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं. इसी दौरान वाहन की जांच के दौरान बोलेरो को रोका गया और पूछताछ करने के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया.सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि घटनास्थल को अंजाम देने के 5 किलोमीटर दूर ही मोबाइल फोन को छोड़ देते थे. शहर ही नहीं बल्कि अलग जिले में भी चोरी, डकैती, लूट घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस सभी मामलों की छानबीन कर रही है. फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा