जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के भुइयाँडीह क्षेत्र के नदी किनारे बसे बस्ती के लगभग 135 घरों को तोड़ने के लिए नोटिस मामले मे अब बस्तीवासी गोलबंद होने लगे है. तमाम नोटिस प्राप्त लोगों ने शुक्रवार को विशाल प्रदर्शन रैली निकाली और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं जिला मुख्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन में तब्दील हो गई. इन्होंने इस बार सीधे तौर पर वोट बहिस्कार का एलान कर दिया है.
मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है
आपको बता दें इन्हें नोटिस दिए जाने के बाद इसको लेकर राजनीती भी तेज़ है, भाजपा, कांग्रेस तथा स्थानीय विधायक तीनो पक्षों के तरफ से लगातार बयानबाज़ी जारी है. इस बीच बस्तीवासी खुद से गोलबंद हो रहे है.
पढें बस्ती के लोगों का क्या कहना है
बस्तीवासियों के अनुसार जिन घरों को तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है उनमें निवास करने वाले लोग रोजाना कमाने खाने वाले लोग है. उनके पास कोई और विकल्प नहीं है, इन्होने कहा कि इस दुख की घड़ी में क्षेत्र का कोई जनप्रतिनिधि उनका साथ नहीं दे रहे है. इन्होने कहा कि आज प्रदर्शन के उपरांत 72 घंटो का समय बस्तीवासी जिला प्रसाशन को देते है. अगर इस समय के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो तमाम बस्तीवासी अपने वोटर कार्ड समेत तमाम सरकारी दस्तावेजों को निरस्त करने की मांग करेंगे. इनके अनुसार जब इनका घर ही अवैध है तो इनके बाकि सारे अधिकारों का कोई अस्तित्व नहीं होना चाहिए.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा