टीएनपी डेस्क (TNP DESK): महापर्व छठ को आने में कुछ दिन ही बाकी है, ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से छठ घाट की स्थिति को सुधारने और सुविधाओं को मुहैया कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार काम कर रही है. ऐसे में 62 घाटों को चिह्नित कर सभी घाटों पर एनडीआरएफ की तैनाती की जा रही है.
एनडीआरएफ को किया जाएगा तैनात
बता दें कि यह पहला मौका होगा जब छठ के अवसर पर नदी-तालाब घाटों पर एनडीआरएफ की तैनाती की जायेगी. छठ के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा के लिए नदी-तालाब घाट पर उतरते हैं. ऐसे में किसी बड़ी घटना ना हो इसे रोकने के लिए एनडीआरएफ की तैनाती की है. बताते चले कि हाल ही में दुर्गा पूजा विसरजन के दौरान हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. जिसे देखते हुए जमशेदपुर प्रशासन ने घाटों में एनडीआरएफ की तैनाती की है. एनडीआरएफ के साथ प्राइवेट गोताखोर भी मौजूद रहेंगे. वहीं यह पहला बार है जब छठ से पूर्व सतर्कता को लेकर एनडीआरएफ टीम की तैनाती की जा रही है.
घाटों पर हर सुविधा मुहैया कराने के लिए तैयारी पूरी
आपको बताये कि जिला प्रशासन की ओर से छठ व्रतियों को हर सुविधा मुहैया कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है, ताकि छठ घाटों पर आनेवाले लोगों को किसी तरह की परेशानी को सामना नहीं करना पड़े.