जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में भारतीय जनतंत्र मोर्चा की ओर से पेंशन जागरुकता रथ निकाला गया. यह रथ पूरे जमशेदपुर शहर में दो दिनों तक घूमेगा, इस रात को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस रथ के माध्यम से जो महिलाएं 50 से 59 साल की हैं, उन्हें विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन के बारे में यह रथ जागरूक करेगा.
सरकार ने 50 से 59 साल की महिलाओं के लिए कैम्प लगाकर फार्म भरवाने का फैसला किया है
गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने 50 से 59 साल की महिलाओं के लिए कैम्प लगाकर पेंशन फार्म भरवाने का फैसला किया है. लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लागू होने के पूर्व फार्म भरने वाली महिलाओं को पेंशन प्रमाण पत्र दिया जाएगा.यह रथ बारीडीह स्थित जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के कार्यालय में आज दिन भर कैंप लगाकर महिलाओं से पेंशन फार्म भरवाया जाएगा.यह सलाह देते हुए कि पेंशन फार्म को वितरित भी किया गया कि इसे भर कर 22 फरवरी के शाम तक विधायक कार्यालय में जमा किया जाए ताकि उसे जिला प्रशासन को पेंशन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दिया जा सके.
250 महिलाओं ने फार्म लिया, जिसमें से 70 ने फार्म को भर कर जमा भी कर दिया
विधायक कार्यालय में मंगलवार को करीब 250 महिलाओं ने फार्म लिया, जिसमें से 70 ने फार्म को भर कर जमा भी कर दिया.इस फार्म के साथ दो फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड और बैंक का पासबुक भी लगाना पड़ता है.विधायक सरयू राय ने कहा कि फार्म सही समय से लेकर भर कर कार्यालय में जमा करवा दे ताकि इलाके के सभी लोगों का पेंशन फार्म जमा कर उन्हें सही समय से पेंशन योजना से जोड़ा जा सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा