जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में पीजी मेडिकल के छात्र डॉक्टर कमलेश उरांव के साथ मारपीट की घटना के विरोध के तीसरे दिन तक डॉक्टर ने ओपीडी सेवा ठप रखी, लेकिन आज 22 सितंबर शुक्रवार के दिन इस हड़ताल को जमशेदपुर आईएमए के डॉक्टर ने वापस ले लिया है.इसकी जानकारी आईएमए के महासचिव डॉक्टर सौरभ चौधरी ने दी.
एमजीएम के डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
आपको बताये कि मरीज की मौत के बाद परिजनों ने आक्रोशित होकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी थी. जिसमें डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गये थे. वहीं इसका विरोध करते हुए सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गये थे, और सभी आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसको देखते हुए आईएमए ने डॉक्टरों की हड़ताल वापस ली है.और सभी डॉक्टर काम पर लौट गये हैं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा