जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): इन दोनों जाम की समस्या से मानगो की जनता परेशान है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने जल्दी फ्लाइओवर ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया था,लेकिनअब तक फ्लाइ ओवर का काम शुरू नहीं हुआ. अब तक तीन बार भूमि पूजन हो चुका है. जमशेदपुर के मानगो की जनता कई वर्षो से मानगो ब्रिज पर जाम की समस्याओं से परेशान चल रहे है, क्षेत्र की जनता को रोजाना 5 से 6 घंटा जाम का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसका निदान करने वाला कोई नहीं है.
बन्ना गुप्ता ने मानगो वासियों से फ्लावर फ्लावरबनाने का किया था वादा
आपको बताएंगे की डेढ़ वर्ष पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फ्लाइ ओवर का भूमि पूजन करवाया था, जिसके बाद क्षेत्र की जनता में कई आश जागी कि यह फ्लाइ ओवर का काम होने से क्षेत्र मे जाम क़ी समस्या से निजात मिलेगा, मगर अब तक तीन बार फ्लाइ ओवर का भूमि पूजन हुआ मगर काम अब तक शुरू नहीं होने से जनता क़ी जाम क़ी समस्या जस क़ी तस बनी हुई है.
कांग्रेस के नेता और मंत्री फ्लाईओवर के सवाल पर बचते नजर आते हैं
वही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हो या फिर मंत्री कई बार फोन से लोगों ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन,सभी इस मामले मे बहाने बनाते नजर आए, वही झामुमो विधायक मंगल कालिंदी ने इस पर कडी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की गठबंधन की सरकार में रांची में कई फ्लाइ ओवर का काम हुआ है, जल्दी मानगो फ्लाइ ओवर का काम भी शुरू होगा, उन्होंने साफ कहा कि उनके सरकार मे कई फ्लाइ ओवर बने जल्दी इसका भी काम शुरू होगा और बन कर तैयार भी होगा.
पढें बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर क्या लगाया आरोप
वही बीजेपी नेता राजीव रंजन सिंह ने कहा कि तीन बार भूमि पूजन हुआ मगर अब तक फ्लाइ ओवर का काम शुरू नहीं हुआ, जिससे साफ जाहिर हो रहा है मंत्री बन्ना गुप्ता क्षेत्र की जनता को बरगलाने का काम कर रहे है, उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री सहित वर्तमान मुख्यमंत्री ने भी मानगो फ्लाइ ओवर का भूमि पूजन किया मगर फ्लाइ ओवर का काम नहीं हुआ, इस बार भी गाँधी मैदान मे मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था मगर मुख्यमंत्री ने मानगो फ्लाइ ओवर का नाम भी नहीं लिया जिसका साफ मतलब है मंत्री क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किया है.
पढें बीजेपी नेता विकास सिंह ने चेतावनी देते हुए क्या कहा
वंही बीजेपी विकास सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हुआ तो विभाग के पदाधिकारी पर ही मुकदमा होगा. उन्होंने कहा कि अगर भूमि पूजन हुआ तो विभाग मौन क्यों धारण किया है, काम शुरू क्यो नहीं हो रहा है.
रिपोर्ट रंजीत ओझा