जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में आज शहीद निर्मल महतो की जयंती मनाई गई. इस मौके पर झामुमो के मंत्री, विधायकों ने शहीद निर्मल महतो के कदमा के उलियान स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया, साथ ही सभी ने उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का निर्णय लिया.
शहीद निर्मल महतो ने पहले आजसू का गठन किया
आपको बता दें कि शहीद निर्मल महतो ने पहले आजसू का गठन किया, उसके बाद झामुमो का दामन थाम लिया, आज उनकी जयंती पर सभी नेताओं ने उन्हें याद कर नमन किया.वहीं इस मौके पर आजसू पार्टी के कई नेता भी शहीद स्मारक श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे थे. वहीं इसके साथ बीजेपी सांसद विधुत वरण महतो सहित कई बीजेपी नेताओं ने भी नमन किया.
पुलिस और बीजेपी नेताओं में हुई नोकझोंक
आपको बताएं कि बीजेपी नेताओं ने शहीद स्मारक तक पैदल मार्च कर उपवास का कार्यक्रम भी किया, लेकिन पुलिस ने बीजेपी नेताओं को उपवास से रोकने का प्रयास किया, इस दौरान पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच थोड़ी नोकझोंक भी हुई. राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी की ओर से स्मारक के पास एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम रखा गया था, जिसे पुलिस ने रोका. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने युवाओं से छल करने का काम किया है, जिसके विरोध में बीजेपी आंदोलन कर रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा