जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर की कदमा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने होटवार जेल में बंद अपराधी सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने का मामले का पुलिस नें खुलासा किया है.पुलिस में आरोपी बंटी गुहा को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी शहर के ज्वेलरी और बड़े होटल के मालिकों से रंगदारी मांगा जा रहा था
आपको बताये कि बंटी गुहा की ओर से सोनू सिंह के नाम पर शहर के ज्वेलरी और बड़े होटल के मालिकों से रंगदारी मांगा जा रहा था. कदमा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बंटी गुहा नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया गया.
पढ़ें मामले में एसएसपी ने क्या जानकारी दी
एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में होटवार जेल में बंद सोनू सिंह के नाम पर बंटी की ओर से फोन कर ज्वेलरी और होटल के मालिक से रंगदारी मांगी जाती थी. शातिर मोबाइल में सिम बदल बदलकर अलग-अलग लोगों से रंगदारी मांगा करता था. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी बंटी गुहा को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार के बाद कई मामले सामने आ सकते हैं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा