जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): इन दिनों जमशेदपुर के खाली पड़े मैदान को जुस्को की ओर से घेराबंदी की जा रही है, इसी क्रम में आज 18 सितंबर के दिन जमशेदपुर के कदमा थाना के 100 मीटर की दूरी पर दुर्गा पूजा मैदान की घेराबंदी कर दी गई, इतना ही नहीं वहां बने दुर्गा पूजा बेदी को भी जुस्को प्रबंधन की ओर से तोड़ दिया गया. जिसके बाद दुर्गा पूजा कमिटी और भाजपा के कार्यकर्ता काफी संख्या में दुर्गा पूजा मैदान पहुंचे और जुस्को प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की गई.
कदमा में जुस्को और दुर्गा पूजा कमिटी आये आमने-सामने
विरोध बढ़ता देख जिला प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती कर दी, हालांकि हंगामा लगभग 3 घंटे तक चलता रहा, भाजपा के जिलाध्यक्ष गुंजन यादव , सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार सहित भाजपा के कई नेता और हिन्दू संगठन के लोग उपस्थित हो गए, बाद में क्षेत्र के विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौके पर पहुंचे तबतक मामला शांत हो गया था.
जानें कैसे हुआ मामला शांत
पूजा कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि जुस्को के इस कार्य के विरोध में वे लोग भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से फोन पर बात की सांसद से बात हुई, सभी ने जुस्को के अधिकारियों से बात कर निर्णय लिया गया कि पूजा उसी स्थान पर होगी, जुस्को प्रबंधन ने जो पूजा की वेदी को तोड़ा है उसे बना कर पूजा कमेटी को देगा, वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि इस तरह का काम कर जुस्को प्रबंधन इलाके में भाई चारा को खत्म करने का काम कर रहा है, उनकी इस कार्य से शहर का माहौल बिगड़ सकता है, जुस्को को इस तरह पूजा पाठ से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.आप को बता दें कि इससे पूर्व भी जुस्को प्रबंधन द्वारा शहर के खेल के मैदान को घेर कर पार्क का निर्माण करवाया जा चुका है, अब जुस्को प्रबंधन पूजा मैदान को घेरने का काम कर रहा है, जिससे इस तरह का विरोध का सामना जुस्को को आगे भी करना पड़ सकता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा