जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने जेएनएसी के सिदगोड़ा स्थित यार्ड का निरिक्षण किया और खामियों को देख विभाग के अधिकारियो को तत्काल बुलाकर सभी अव्यवस्थित चीजों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
रखे-रखे कबाड़ हो रहा है टोटो
आपको बताये कि जेएनएसी के इस यार्ड मे गिला कचडा और सूखा कचडा को लेकर नए नए बाल्टी की खरीदारी की गईथी, जो वहा रखे रखे सड़ रहा है. टोटो की खरीदारी की गई थी मगर वह भी टोटो रखे रखे कबाड़ होता जा रहा है. इन टोटो को लेने वाला ही कोई विभाग को मिल नहीं रहा है.विधायक ने जेएनएसी के अधिकारी को टर्म एंड कंडीशन ठीक कर लाभुकों के बिच टोटो को वितरण करने का निर्देश दिया.
पढ़े विधायक पूर्णिमा दास साहू ने क्या कहा
वही शहर के बड़े नालों की साफ सफाई करने के लिए करोड़ों के भारी वाहनों की खरीदारी विभाग की ओर से की गई थी, मगर वे भी बड़े वाहन रखे रखे कबाड़ हो रहें है, उन्होंने कहा कि इन सभी विन्दुओ को दुरुस्त करने का निर्देश विभाग को दिया है.जिसे देखकर विधायक पूर्णिमा दास साहू ने आज यार्ड का निरिक्षण किया ओर तमाम खामियों को देख विभाग के अधिकारी को इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा