जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में कई आईटी कंपनियों की ओर से युवाओं को ठगने का मामला सामने आया है. जहां आईटी कंपनियों की ओर से तकरीबन 1500 युवाओं से 5 हजार रुपये जमा करवा लिया गया, जिसमे युवाओं को अच्छी नौकरी दिलवाने का आश्वाशन दिया गया था, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी ना तो युवाओं को नौकरी मिली और ना ही आईटी कंपनी ने जमा किये गये 5 हजार रुपये को वापस किया.
पीड़ित युवाओं ने लगाई डीसी से न्याय की गुहार
वहीं काफी परेशानी के बाद आज सैकड़ों युवा जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त से इंसाफ की गुहार लगाई है, इन सभी युवाओं का नेतृत्व बीजेपी नेता विमल बैठा कर रहे थे, बीजेपी नेता ने बताया कि लगभग 1500 युवाओं से 5 हजार रुपये आईटी कंपनी द्वारा लिया गया, ताकि युवाओं को अच्छी कंपनी में नौकरी लगाया जा सके, लेकिन तीन महीने तक डाटा कलेक्ट का जॉब लिया गया, लेकिन पैसा नहीं दिया गया. वहीं अब आईटी कंपनी द्वारा युवाओं के साथ धोखाधड़ी कर कंपनी फरार है.
तीन महीने काम लेकर नहीं दिया पैसा
मामले में भुक्तभोगी युवती ने बताया कि पहले आईटी कंपनी की ओर से अच्छी कंपनी में काम लगाने के नाम पर उनसे ठगी कर ली गई और अब कंपनी जो काम लिया उसके एवज में उन्हें कोई वेतन भी नहीं दिया गया, उल्टे उन लोगों से 5 हजार रुपये भी लिया गया. वहीं अब देखना है कि आईटी कंपनी के खिलाफ प्रसासन की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा