जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):लौहनगरी जमशेदपुर में मुहर्रम विसर्जन के दौरान जुगसलाई और कदमा थाना क्षेत्र में फिलिस्तीन का झंडा लहराने को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी समेत तमाम हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.जिसके विरोध में आज इन सभी की ओर से जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की गई.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि मुहर्रम त्योहार के दौरान जुगसलाई और कदमा थाना क्षेत्र में मोहर्रम विसर्जन जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया था, जिसके बाद शहर के हिन्दू संगठनों में इसका जमकर विरोध किया जा रहा है, और प्रशासन से इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
पढ़ें क्या है इनकी मांग
विश्व हिंदू परिषद के अजय गुप्ता ने कहा कि जिस तरीके से दो जगह पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया है, उन अखाड़ा समितियों का लाइसेंस रद्द किया जाए और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, जिला जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंप कर 24 घंटे का उल्टीमेटम दिया गया है, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन और आंदोलन किया करने की चेतावनी दी गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा