जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):गुरुवार के दिन जमशेदपुर के लोहा कोरोबारी विक्की भालोटिया के घर और ऑफिस के साथ उनके कई ठिकानों पर जीएसटी विभाग की ओर से छापेमारी की गई. जानकारी मुताबिक विक्की भालोटिया ने फर्जी जीएसटी बिल बनाकर आईटीसी किया था. जिसकी शिकायत विभाग के पास आया था.इसी के खिलाफ जीएसटी विभाग ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की.
बंगाल पुलिस पिछले वर्ष 15 दिसंबर गिरफ्तार कर चुकी है
वहीं आपको बता दें कि विक्की भोलटिया के खिलाफ पहले भी बंगाल पुलिस कार्रवाई करते हुए पिछले वर्ष 15 दिसंबर गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमे डेढ़ करोड़ रुपए के फर्जी बिल के मामले में बोकारो के अंकित मित्तल ने दुर्गापुर थाना में केस दर्ज कराया था. जिसके तीन बाद बाद ही विक्की को जमानत मिल गई थी. और जेल से छूटकर जमशेदपुर आ गये थे. लेकिन इससे उसकी मुश्किलें कम नहीं हुईं थी. बंगाल पुलिस की गिरफ्तारी बाद ही जमशेदपुर के सेंट्रल जीएसटी कार्यालय की ओर से छापेमारी की तैयारी कर ली गई थी.
देर शाम तक छापेमारी चलने की संभावना है
वहीं आज जुगसलाई के नया बाजार इलाके में स्थित विक्की भालोटिया के घर ऑफिस और उनके सारे ठिकाने पर विभाग की ओर से छापेमारी की गई है. जिसमे देर शाम तक छापेमारी चलने की संभावना है. वहीं आपको बता दें कि विक्की का नाम पहले भी कई बार इस मामले में आता रहा है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा