जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में इन दिनों कचरा का उठाव नहीं होने की वजह से सड़क पर कचरा का अंबार हुआ है, जिसकी वजह से लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है. आज इस समस्या लेकर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और इस संबंध में उपायुक्त से शिकायत की. वहीं इसके साथ ही समस्या का हल नहीं होने पर एएमएनऐसी का घेराव करने की चेतावनी दी है.
कांग्रेस नेताओं ने विधायक सरयू राय पर लगाया अनदेखी का आरोप
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक सरयू राय की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वर्तमान विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रति बिल्कुल गंभीर नहीं है. एनजीटी में जाने से पूर्व उनके द्वारा कचरा उठाव की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. पार्टी उपाध्यक्ष नितेश मित्तल ने कहा कि पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रति ऐसी समस्याओं की निराकरण को लेकर हमेशा तत्परता दिखाई जाती रही थी, लेकिन वर्तमान विधायक को क्षेत्र की गंदगी से कोई मतलब नहीं है.
कांग्रेस नेताओं ने समाधान नहीं होने पर दी ये चेतावनी
नितेश मित्तल ने कहा कि सड़क किनारे गंदगी का अम्बार लग रहता है, क्षेत्र के लोगों का सड़क से पार होना दूभर हो गया है, ऐसे में यदि जल्दी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बहुत जल्दी पार्टी द्वारा एमएनएससी का घेराव कर एमएनएसी के गेट पर ही कचरा फेंक दिया जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा