जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के बिस्टुपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक साथ ही दो मामलों का खुलासा किया है. पुलिस ने छिनतई और बाइक चोरी मामले का खुलासा करते हुए चार को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने इनके पास से छिनतई किया गया मोबाइल फोन और चोरी की बाइक भी बरामद किया.
अपराधिक एतिहास
थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व दो आरोपियों ने एक व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए थे. वहीं टीएमएच अस्पताल के पीछे से बाइक की चोरी हुई थी. बाइक चोरी और छिनतई मामले में कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि एक आरोपी सोनारी के चटनी डॉन का भाई भी शामिल है. उन्होंने यह भी बताया कि चटनी डॉन का भाई 2 दिन पूर्व जेल से छूट कर के आया है और तत्काल छिनतई की घटना को अंजाम दे दिया. जबकि थाना प्रभारी ने कहा कि जैसे ही दोनों घटनाओं की सूचना थाने को मिली पुलिस टीम का गठन कर मामले की छानबीन की गई और इन दोनों मामलों का खुलासा कर दिया गया है, फिलहाल चारो आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर