जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बड़े भाई भीम सिंह मुंडा का मंगलवार को सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया.भीम सिंह मुंडा का टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहीं इलाज के क्रम में उनका निधन हुआ है.
तीन दिन पहले भीम सिंह मुंडा को दिल्ली से जमशेदपुर लाया गया था
आपको बताये कि तीन दिन पहले भीम सिंह मुंडा को दिल्ली से जमशेदपुर लाया गया था. भीम सिंह मुंडा गले के कैंसर से पीड़ित थे.दिल्ली के रिम्स अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था.वहां से डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. इसके बाद उन्हें लाकर टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती किया गया था.वंही उनकी मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. भीम सिंह मुंडा की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शोक जताया है.
सीएम सहित ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जताया शोक
झारखंड में नेताओं ने एक्स पर शोक जाता है. रघुवर दास ने कहा है कि महाप्रभु जगन्नाथ जी दिवंगत आत्मा को अपने निज धाम में स्थान दें और उनके परिजनों को यह पीड़ा सहने की शक्ति दें.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के भाई भीमसेन मुंडा के निधन की सूचना पर उनका मन व्यथित है.वह शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और मरांग बुरू से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना करते हैं. वंही उनके अंतिम संस्कार मे बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्त्ता अंतिम यात्रा मे शामिल हुए.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा