जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : होली से पहले उत्पाद विभाग की टीम मे अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई पोटका के क्वाली थाना क्षेत्र में कई गई. विभाग ने होली में लाखों रुपए के अवैध शराब बिक्री की तैयारी को नाकाम किया है. उत्पाद विभाग के आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. जहां हजारों की संख्या में विदेशी शराब की बोतलों के साथ शराब बनाने की मशीन भी बरामद की गई. बताया जा रहा है कि कुल 7 लाख का अवैध शराब बरामद किया गया. इस दौरान उत्पाद विभाग के आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, उन्होंने बताया कि ये अब तक की सबसे बड़ी करवाई की गई है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर