जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता मिली है. जहां आबकारी विभाग की टीम ने एक मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह में की छापेमारी कर इस मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
फैक्ट्री से एक व्यक्ति को विभाग की टीम ने हिरासत में लिया
वहीं छापेमारी में मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा, लेकिन फैक्ट्री से एक व्यक्ति को विभाग की टीम ने हिरासत में लिया है, और आगे की कार्रवाई कर रही है. आपको बात दें कि काफी दिनों से इस जगह पर नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री चलाया जा रहा था, यहां नकली शराब को महंगे अंग्रेजी शराब के बोतलों में भरकर बेचने का काम किया जा रहा था.
600 लीटर नकली अंग्रेजी शराब जब्त
आपको बता दें कि यहां से विभाग को भारी मात्रा में खाली बोतल , अलग अलग कंपनियों के स्टीकर और ढक्कन भी बरामद हुए है, जिसको जब्त कर लिया गया है. साथ ही तकरीबन 600 लीटर नकली अंग्रेजी शराब जब्त को भी जब्त किया गया है, फरार आरोपी के लिए आबकारी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा