धनबाद (DHANBAD) : झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार को आधी रात के बाद आतंक का प्रयाय अनुज कनौजिया तो मुठभेड़ में मारा गया. लेकिन सवाल उठता है कि यूपी के मुख्तार गैंग का यह कुख्यात शूटर झारखंड में क्या कर रहा था? क्या वह झारखंड में बैठकर कोई नया गिरोह तैयार कर रहा था या पुलिस के डर से भागकर झारखंड में पनाह लिए हुए था. इस संबंध में बताया जाता है कि वह यूपी पुलिस के केवल डर से ही झारखंड में पनाह नहीं लिए था. बल्कि मुख्तार गैंग के लिए एक बड़ी जिम्मेवारी निभा रहा था. टूट गए मुख्तार गैंग को फिर से जीवित करने की कोशिश कर रहा था. नए लड़कों को जोड़ रहा था. अनुज कनौजिया का इतिहास बहुत ही खौफनाक है. कहा तो जाता है कि शादी से पहले एक को गोली मार रीना राय से वह विवाह किया था.
2023 में पत्नी भी जमशेदपुर से हुई थी अरेस्ट
यह अलग बात है कि उसकी पत्नी रीना राय को 2023 में यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने जमशेदपुर से ही गिरफ्तार किया था. परसुडीह में पुलिस ने एक घर में छापेमारी की, जहां से अनुज कनौजिया की पत्नी को गिरफ्तार किया गया था. कहा तो यह भी जाता है कि छापेमारी के दौरान अनुज कनौजिया भी पत्नी के साथ था, लेकिन वह फरार हो गया. उसके बाद से ही यूपी पुलिस अनुज की तलाश में थी. अनुज के खिलाफ उत्तर प्रदेश में 22 से अधिक मामले दर्ज थे. इसमें सबसे अधिक मुकदमे मुख्तार अंसारी के गृह जिले मऊ में दर्ज थे.
यूपी के मऊ में अनुज के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज थे
मऊ में अनुज के खिलाफ 13 मुकदमे, गाजीपुर में सात मुकदमे और आजमगढ़ में दो मुकदमे दर्ज थे. उसके बाद वह फरार चल रहा था. उस पर पहले एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. जिसे दो दिन पहले बढ़ा कर ढाई लाख कर दिया गया था. यह अलग बात है कि अनुज कनौजिया के जुल्म की दुनिया का अब अंत हो गया. बता दें कि झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार की आधी रात को एक बड़ा एनकाउंटर हुआ. एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश का कुख्यात और इनामी अपराधी अनुज कनौजिया मारा गया. इस एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ के डीएसपी भी घायल हुए हैं. अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी का शूटर था.
यूपी एसटीएफ अनुज की टोह में जमशेदपुर में कैंप कर रही थी
यूपी एसटीएफ अनुज की टोह में जमशेदपुर में कैंप कर रही थी. 5-6 साल से वह फरार चल रहा था. वह जमशेदपुर के गोविंदपुर जनता मार्केट में छिपा था. शनिवार की रात वह बाहर गया था. ज्यों ही वह लौटा, झारखंड एटीएस के साथ मौजूद यूपी एसटीएफ ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से चली गोली में अनुज कनौजिया ढेर हो गया. झारखंड में हाल के दिनों में यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर था. अनुज कनौजिया जमशेदपुर में रहकर मुख्तार अंसारी गिरोह के लिए नए लड़कों को जोड़ने का काम करता था. उसकी पत्नी को भी जमशेदपुर से ही गिरफ्तार किया गया था. उसकी पत्नी फिलहाल उत्तर प्रदेश के जेल में है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो