जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर एनएच 33 पर आज एलीवेटेड कोरिडोर के कार्य की विधिवत तरह से शुरुआत की गयी, जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मौजूद रहें,साथ ही इस मौके पर बीजेपी और जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें. पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ इस कोरिडोर के कार्य की शुरुआत की गई.वहीं कार्यकर्ताओ द्वारा इस मौके पर खुशी से आतिशबाजी भी जमकर की गई, वहीं सांसद ने भी खुशी जाहिर की.
पढ़ें सांसद विद्युत वरण महतो ने क्या कहा
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि इस कोरिडोर के बनते ही शहर मे जाम की समस्या में कमी आएगी,वर्तमान में यहां आये दिन सड़क हादसे होते है, लेकिन कोरिडोर के बनने से इस पर विराम लग जायेगा,वहीं सासंद ने इस कोरिडोर को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया.
सड़क हादसों में आयेगी कमी-सरयू राय
वंही क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने कहा कि पहले इस एनएच पर काफी सड़क हादसा हुआ करता था, अब इस कोरिडोर बनने से इन हादसों मे कमी आएगी,साथ ही जो बाहर जाने वाले गाड़ियों को ऊपर ऊपर शहर से बाहर निकलने मे सुविधा होगी, उन्होंने कहा कि 10.5 किलोमीटर बननेवाले इस कोरिडोर मे 6 करोड़ 10 लाख कि लागत लगने वाली है.यह एनएच 33 के काली मंदिर के आगे से बनना शुरू होगा और बालिगुमा मे एनएच पर मिल जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा