जमशेदपुर(JAMSHDPUR):झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन इन दिनों एक्शन में दिख रहे है.आज मंत्री रामदास सोरेन जमशेदपुर के घोड़ाबांदा स्थित शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय सह मध्य विद्यालय और जमशेदपुर के सेंट मेरीज स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल पहुंचे.जहां मंत्री रामदास सोरेन ने स्कूल की निरीक्षण किया. वहीं इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की और सुविधाओं की जानकारी ली.वहीं शिक्षा में सुधार लाने को लेकर प्रिंसिपल समेत स्कूल के तमाम शिक्षकों को दिशा निर्देश दिया.
बच्चों की कम संख्या देख गुस्साएं रामदास सोरेन
वहीं स्कूलों में बच्चों की कम संख्या देखकर मंत्री रामदास सोरेन गुस्सा हो गये, उन्होने ने कहा कि कई सरकारी स्कूल में 5 सौ बच्चों की जगह सिर्फ 2 सौ या 3 सौ बच्चे आते हैं.इन स्कूलों के प्रिंसिपल ने बच्चों के लिए क्या किया है. उन्होने शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश दिया और कहा कि आखिर बच्चे स्कूल क्यों नहीं आ रहे हैं, इसकी वजह क्या है.इसकी जांच करनी चाहिए.
मंत्री रामदास सोरेन ने स्कूलों के शिक्षकों को दिया जरुरी दिशा निर्देश
आपको बताये कि आज मंत्री रामदास सोरेन ने निबंधन विभाग और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. बैठक के बाद मंत्री रामदास सोरेन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल से बात की, और इस बात पर चर्चा किया कि स्कूल में और क्या बेहतर किया जा सकता है,उन्होंने 15 दिनों के भीतर सरकारी स्कूलों मे जो भी अनियमिता है, उसे दूर करने का निर्देश दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा