जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर से सटे पटमदा बोड़ाम के दुबराज गांव के ग्रामीण एक बार फिर राशन डीलर के मनमानी रवैया के कारण परेशान नजर आ रहे हैं. ग्रामीण अपनी परेशानियों को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अपनी समस्या को उपायुक्त के सामने रखा और राशन डीलर पर कार्रवाई की मांग की.
डीलर ने नहीं दिया पिछले 4 महीने का राशन
दरअसल, बोड़ाम के दुबराज गांव के ग्रामीणों का 4 माह का राशन अभी तक राशन डीलर ने नही दिया है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. इन लोगों को परिवार चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसी दिन नेट की खराबी तो किसी दिन मशीन की खराबी बता कर राशन डीलर ग्रामीणों को भेज देता है और उन लोगों को राशन नहीं दे रहा है.
उपायुक्त को ग्रामीणों ने बताई समस्या
4 माह बिताने के बाद थक हार कर ग्रामीणों ने आज जिला के उपायुक्त से मिल कर अपनी समस्या बताई और उपायुक्त से राशन डीलर की मनमानी की कहानी कही. ग्रामीणों की मानें तो 4 माह से राशन नही मिलने से उनको काफी परेशानी हो रही है और परिवार चलाने में दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि ग्रामीणों ने राशन डीलर की शिकायत जिला के उपयुक्त से की है. अब देखना यह है कि ग्रामीणों को कब राशन मिलता है और उनकी राशन की समस्या का समाधान कब तक निकलता है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर