जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : एक बार फिर जमशेदपुर के कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मरीज की जान चली गई. जिसे लेकर अब अस्पताल परिसर में मरीज के परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया. साथ ही अस्पताल के अधीक्षक की एज मांग पत्र सौंप कर उचित करवाई की मांग की गई है.
डॉक्टर की लापरवाही से गई जान
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कल शाम को मरीज कपिल सिंह को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, परिवार वालों के मुताबिक बार-बार डॉक्टरों से आग्रह किया गया मगर डॉक्टर उसे देखना तक उचित नही समझा जिस वजह से उसकी मौत हो गई. परिजनों का यह भी आरोप है कि अगर कपिल सिंह को बेहतर इलाज दिया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.
अस्पताल पहुंचे बीजेपी नेता
अस्पताल परिसर में हुए इस हंगामा के बारे में जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता विमल बैठा अस्पताल पहुंचे और परिवार के लोगों को उचित करवाई की मांग की. जिसके बाद परिजनों ने एक लिखित शिकायत की गई है, परिजनों के मांग पत्र को लेकर उचित करवाई का भरोसा दिलाया जिसके बाद ही उन्हें शांत कराया जा सका.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा