जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): इन दिनों नवरात्र के दिन चल रहे हैं. आज नवरात्र का तीसरा दिन है. ऐसे में पूजा पंडालों ने लोगों की भीड़ देखी जा रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन भी अपने-अपने स्तर से कोशिश कर रहा है कि पूजा पंडाल में घूमने आए लोगों के साथ किसी तरह की कोई अनहोनी या अप्रिया घटना ना हो और लोगों का पर्व खुशी-खुशी बीते.वहीं जमशेदपुर में भी कई प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल बनाये जाते हैं, जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस जवानों की तैनाती भी की जाती है.वही सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं.इस साल भी दुर्गा पूजा को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन, पूरी तरीके से अलर्ट है.
पुलिस नेगाइडलाइन किया जारी
जमशेदपुर जिला प्रशासन की ओर से लोगों से आग्रह किया गया है कि किसी तरह की कोई अफ़वाह सोशल मीडिया के ज़रिये ना फ़ैलाये. अगर ऐसा कोई करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वही मेला के दौरान या पूजा पंडाल के आस-पास अगर कोई किसी तरह की असामाजिक तत्व माहौल बिगाडने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ जमशेदपुर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी
पुलिस ने हेल्पलाईन नंबर किया जारी
आपको बताये कि जिला प्रशासन की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिसमे लोगों से अपील की गई है कि यदि उनके साथ कोई गलत चीज होती है या वह कुछ गलत देखते हैं तो 709 1091825, 9508280796 पर डायल कर सकते हैं. उनकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा.जिला प्रशासन ने लोगों से दुर्गा पूजा के दौरान सद्भावना और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है, अगर कोई किसी भी धर्म जाति या समाज को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा.