जमशेदपुर(JAMSHDPUR):ग्रामीण क्षेत्र के धालभूमगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने रंगदारी मांगने और लूट की घटना सहित अन्य मामलों के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इन लोगों के पास से कई सामान के साथ एक देसी पिस्टल, दो गोली सहित कई मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
पुलिस ने रंगदारी मांगने के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इन चारों पर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे ग्रामीण व्यापारियों से रंगदारी मांगने का आरोप है, साथ ही कई थाना क्षेत्रों मे लूट के कई घटना को अंजाम देने का भी आरोप है. जिला के एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि ये चोरो ग्रामीण क्षेत्रों मे रंगदारी मांगने और लूट की घटनाओ को अंजाम दिया करते थे.
पढ़ें मामले पर एसएसपी ने क्या कहा
एसएसपी ने कहा कि एक व्यापारी से रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस को मिली, जिसके बाद ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.पुलिस टीम ने इन चारों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है, फिलहाल चारों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा