जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में जिला प्रशासन की ओर से 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. जहां झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता झंडोतोलन करेंगे. वहीं सोमवार के दिन इस कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने जिले के डीसी और एसपी पहुंचे. जहां स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का फाइनल रिहर्सल किया गया.
15 के कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी
डीसी और एसएसपी ने पूरी तैयारी का निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने पूर्वाभ्यास के तहत परेड का रिहर्सल किया. इसके साथ ही झंडोत्तोलन से लेकर परेड मार्च का भी रिहर्सल किया गया. कार्यक्रम में किन लोगों को सम्मानित किया जाएगा और क्या झांकियां रहेगी, उसकी जानकारी डीसी ने ली.
रिपोर्ट - रंजीत ओझा