जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आज साकची थाना परिसर स्थित जिला कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान शहर की विधि व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लिया, वहीं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डीसी ने कहा किसी भी हाल में शहर की विधि व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए
उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाही करें विधि व्यवस्था से सम्बन्धी सूचनाओं से अपने वरीय को भी अवगत कराएं.इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सिटी एसपी मुकेश लुणायत एवं एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा एवं पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर से और मौजूद पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि प्रशासन को हर समय अलर्ट मोड में रहाना है
वहीं आगे डीसी ने कहा कि किसी भी हाल में शहर की विधि व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए. इसके लिए प्रशासन को हर समय अलर्ट मोड में रहाना है, साथ ही शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगाना है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा