जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में झारखंड सरकार और टाटा मोटर के संयुक्त समझौते की एक बड़ी उपलब्धि मिली है . देश का पहला हाइड्रोजन प्लांट जमशेदपुर में खुलने जा रहा है. ऐसे में वहां के लोग काफी खुश है. टाटा मोटर कर्मी और आम लोगों के अनुसार यह पर्यावरण के लिए वरदान साबित होगा. वही इसके जरिए कई लोगों को नौकरी भी मिलेगी. इसके साथ ही देश भर में जमशेदपुर का नाम ऊंचा होगा. जो बदलते समय का डिमांड भी है जिससे बड़ा बदलाव बहुत जल्द देखने को मिलेगा.
इसे क्रांति के रूप में देखा गया
इस समझौते से न केवल सरकार और टाटा मोटर, टाटा कॉमिनस को बल्कि आम लोगो को इसका लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य समाज की कामना हम तभी कर सकते है जब हमारा पर्यावरण शुद्ध हो ऐसे में इसे एक क्रांति के रूप में देखा जा रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने भी कहा कि हाइड्रोजन इंजन निर्माण परियोजना हेतु टाटा मोटर्स एवं टाटा कमिंस के संयुक्त उपक्रम है. झारखंड सरकार के बीच एमओयू होना निश्चित रूप से राज्य में चार चांद लगाएगा.
प्रकृति के साथ चुनौती मानव जीवन के लिए भारी
इस हाइड्रोजन प्लांट की शुरुवात और संचालन पर सीएम ने कहा कि दिल्ली जैसे शहर की जलवायु के बारे में हम लोग अक्सर सुनते आ रहे हैं. प्रकृति के साथ चुनौती मानव जीवन के लिए भारी पड़ता जा रहा है. वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन का घातक असर दिख रहा है, ऐसे में इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है.
वही हाइड्रोजन इंजन निर्माण परियोजना जलवायु परिवर्तन में सुधार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. देखना अब यह होगा की यह हाइड्रोजन प्लांट कब तक शुरू होता है और इसका लाभ आम लोगो को कब तक मिलता है.