जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में अब लोगों को जानवरों को देखने के लिए टिकट लेकर जू जाने की जरुरत नहीं पड़ रही है, क्योंकि इन दिन पूरा शहर ही जू तब्दील हो गया है, अब जानवर खुलेआम शहर में मौज से घूम रहे है, जिससे लोगों का घर का बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया है, ऐसा हम इसलिए कह रहो है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही सरायकेला में आतंक मचाने के बाद तेंदूआ जमशेदपुर में आतंक मचा रहा है, जो अब तक वन विभाग के हाथ नहीं आया है, वहीं अब शहर में लंगूर का खौंफ लोगों को सता रहा है.
वन विभाग की कार्यशैली पर लगातार उठ रहे सवाल
वहीं अब जमशेदपुर में वन विभाग की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे है.क्योंकि शहर में जंगली जानवर घूम रहे है, और वन विभाग तमाशा देख रहा है, ऐसे में यदि ये जानलर किसी की जा लेते है, तो इसका जिम्मेवार कौन होगा.अब तक ना हीं तेंदुआ हाथ आया और ना ही लंगूर. वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी घंटों पसीना बहाते रहे लेकिन लंगूर हाथ नहीं आया, और अब तक पांच लोगों को नोच कर घायल कर चुका है.
अब तक 5 लोगों को नोंचकर घायल कर चुका है लंगूर
आपको बता दें कि जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित धटकीड़ीह इलाके में लंगूर ने घंटों उत्पाद मचाया. इस दौरान लंगूर तारापुर स्कूल में घुस गया, वहीं स्कूल के छुट्टी होने के बावजूद भी बच्चों को टेबल के नीचे छिप कर घंटों इंतजार करना पड़ा, वन विभाग को सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी जाली लेकर लंगूर को पकड़ने पहुंचे, जाल में केला लगाकर लंगूर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था, इसी दौरान लंगूर बाहर निकाल कर वन विभाग के अधिकारी के साथ 5 से 6 लोगों को काटकर घायल कर दिया.वहीं कई वाहनों को गिराकर क्षतिग्रस्त कर दिया.इस दौरान पूरे इलाके में अपराध अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला, बच्चों को स्कूल से लेने आए अभिभावक भी काफी परेशान रहे, घंटो पूरे इलाके में अफरा तफरी रहा और वन विभाग के अधिकारी लंगूर के पास मूकदर्शक बने रहे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा