जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर शहर में आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने को लेकर सिटी एसपी मुकेश लुणयत ने जिले एएसपी सभी डीएसपी सभी थानेदार और नोडल पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. सिटी एसपी जिले के 2739 बदमाशों की सूची तैयार की है. जिसमें डकैती चोरी छिनतई एनडीपीएस जैसे संगीन अपराधीक घटनाएं शामिल है.
अपराध के आधार पर तैयार किया गया लिस्ट
बता दें कि पुलिस ने यह सूची 1 जनवरी 2021 से 30 दिसंबर 2023 के बीच का अपराध के आधार पर तैयार की गई है. जिसमें सबसे ज्यादा उलीडीह थाना 84 आर्म्स एक्ट के आरोपी है. जबकि 43 आरोपी मामले मानगो थाना क्षेत्र के हैं. वहीं ब्राउन शुगर गांजा की बिक्री मामले में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र सबसे आगे है. यहां ऐसे 80 लोग चिन्हित किए गए हैं. हत्या और रंगदारी के सबसे अधिक आरोपी सोनारी थाना क्षेत्र के है. सोनारी में हत्या के 18 और रंगदारी के 19 आरोपी है. इसमें कुछ जेल में है जबकि कुछ जेल से बाहर है. अपराध और केस के आधार पर बदमाशों पर सीसीए तड़ीपार का प्रस्ताव बनाया जाएगा. जिस पर लगातार निगरानी रखी जाएगी.
कड़ी कार्रवाई का दिया गया निर्देश
इसी बीच सिटी एसपी ने कहा कि अपराधियों की निगरानी के लिए एएसपी तीन डीएसपी के अलावा 17 थानेदार को जिम्मावरी दी गई है. हर थाने में एक नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. हर हफ्ते वे खुद बैठकर इसकी समीक्षा कर इस पर कड़ी कर्रवाई का निर्देश सभी को दिया गया है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा